24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

185 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का किया वितरण

185 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का किया वितरण

डंडई. डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को समारोह का आयोजन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने आठवीं कक्षा में अध्यनरत 185 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग से प्राप्त साइकिल सह परिसंपत्ति का वितरण किया. साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी मौजूद थे. छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. विधायक अनंत प्रताप देव व नेता ताहिर अंसारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. साइकिल सह परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पूरे राज्य में विकास की गंगा बहा रही है और क्षेत्र वासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बीडीओ देवलाल करमाली ने कहा कि आज समारोह का आयोजन कर वित्तीय वर्ष 2025-2026 अंतर्गत सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ में पढ़ने वाले 185 विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल वितरण समारोह में प्रमुख कांति देवी, उप प्रमुख अंजली देवी, जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, झामुमो नेता जितेंद्र कुमार ठाकुर,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, राजेश मेहता, रामाशीष प्रसाद, उत्तम देव प्रजापति, चंद्रशेखर प्रसाद सहित कयी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel