रमना. प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक व पूर्व बीआरसी लेखापाल को प्राथमिक विद्यालय दूधवनिया में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद कर्ण ने कहा कि उम्र के एक पड़ाव पर सभी लोगों को सेवानिवृत होना पड़ता है, लेकिन शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. वे समाज को हमेशा सही दिशा दिखाने का काम करते रहते है. वहीं शिक्षक संघ के विशुनपुरा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने लंबे समय तक विद्यालय में पूरी इमानदारी के साथ अपनी सेवा दी है. कार्यक्रम को शिक्षक नीरज कुमार, सुरेंद्र गुप्ता व प्रताप कुमार यादव आदि संबोधित किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उमाकांत पाठक, मो. यासीन, रघुवीर राम, अरफाद अली, गणेश प्रजापति एवं लेखापाल प्रेम निलम सामद को शाॅल व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गयी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राहुल टंडवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन फुलेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय, राकेश पांडेय, रामदयाल सिंह, शितल सिंह, मनोज सिंह, जन्मेजय सिंह, सुनील यादव, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है