कांडी.
पुरानी रंजिश एवं पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये हैं. मारपीट में बुरी तरह से घायल व खून से लथपथ बिंदु पासवान को परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामला कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटहुआ गांव की है. घटना के संबंध में घायल बिंदु पासवान के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि उसके चाचा बिशु पासवान एवं उसके पिता बिंदु पासवान के बीच पूर्व से भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश है. छोटी-छोटी बात को लेकर आये दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. उसने कहा कि उसके घर के समीप मवेशी को खाने के लिए भूसा रखा हुआ था. वे लोग वहीं आग जला रहे थे. मना करने पर पूर्व से चली आ रही रंजिश के कारण चाचा बिशु पासवान की पत्नी पार्वती देवी, उनकी बेटी मंजू देवी, नेहा देवी व नीमा देवी ने मिलकर लाठी, डंडा एवं टांगी से अचानक उसके पिताजी के माथा व पीठ पर वार कर दिया. इसमें उसके पिताजी खून से लथपथ होकर बेहोश हो कर गिर गये. इसी बीच वह उनको बचाने गया, तो उन लोगों ने उसको भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल बिंदु पासवान को गढ़वा से रांची के लिए रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है