23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने की श्री बंशीधर की पूजा-अर्चना

सीएम ने की श्री बंशीधर की पूजा-अर्चना

गढ़वा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिला स्थित श्री बंशीधर नगर पहुंचे. अनुमंडल कार्यालय स्थित हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचने पर पलामू के आइजी सुनील भास्कर, डीआइजी वाइएस रमेश, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें स्थानीय प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राजकीय महोत्सव श्री बंशीधर महोत्सव के उदघाटन के पूर्व मुख्यमंत्री सीधे श्री बंशीधर मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने श्रीबंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली एवं उन्नति की कामना की. मुख्यमंत्री ने श्री राधाबंशीधर युगल सरकार का विधिवत चरण दर्शन व पूजन किया. मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजन और अनुष्ठान के लिए काशी व देश के विभिन्न स्थानों से आये आचार्यों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया. विशेष पूजन और अनुष्ठान के आचार्य श्रीकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह, राजपरिवार के सदस्य पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ राजा बच्चा का पट्टाभिषेक कर स्वागत किया. सीएम का स्वागत किया : इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन के मंदिर पहुंचने पर विधायक सह मंदिर के ट्रस्टी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने उनका स्वागत किया. दर्शन पूजन के बाद श्री देव ने मुख्यमंत्री को श्री बंशीधर जी की तस्वीर प्रदान की. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, आचार्य श्रीकांत मिश्र, सत्यनारायण मिश्र, मंदिर ट्रस्ट के राजेश प्रताप देव, राजपाल प्रताप देव व युवराज प्रताप देव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel