24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडरिया में भ्रष्टाचार चरम पर, बड़ी योजनाओं में लूट

भंडरिया के डाक बंगला परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उठाये जनमुद्दे

भंडरिया के डाक बंगला परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उठाये जनमुद्दे

संतोष वर्मा, भंडरिया

भंडरिया के डाक बंगला परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने प्रखंड की समस्याओं पर चर्चा की. लोगों ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. मनरेगा योजनाओं में लूट मची हुयी है. अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. अस्पतालों में चिकित्सकों का अभाव है. शिक्षा विभाग की दयनीय स्थिति है. प्रखंड के कयी विद्यालयों का ताला भी नहीं खुलता. विभागीय मिलीभगत से सब काम कागजों पर ही हो रहे है. बिजका गांव के कोयला खदान, किसानों को इस बार खाद बीज नहीं मिलने और बरवाडीह चिरमिरी रेलवे लाइन से जुड़ी समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर प्रभात खबर प्रतिनिधि मुकेश तिवारी, घनश्याम सोनी आदि मौजूद थे.

अस्पतालों में चिकित्सक का अभाव, नहीं मिल रही बेहतर सुविधा

पूर्व विधायक प्रतिनिधि बबलू सिन्हा ने प्रखंड की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भंडरिया में करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन बना है, लेकिन चिकित्सक की कमी के कारण सीएचसी के अधीन 76 गांव की लाखों की आबादी को समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. इलाज के लिए सक्षम लोग बड़े अस्पतालों तक पहुंच तो जाते हैं, लेकिन गरीब लोगों को परेशानी होती है. वर्षों पहले इस अस्पताल में दर्जनभर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति थी. गढ़वा के रंका, रमकंडा, मंडल और सीमा पर छतीसगढ़ के चुनचुना, पुन्दाग, चांदो सहित अन्य गांवों के लिए यह अस्पताल वरदान से कम नहीं था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

अनियमितता बढ़ी है, कार्रवाई हो

झामुमो के सचिव लॉरेन्स कुजूर ने भ्रष्ट्राचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना रिश्वत के आम लोगों का कोई काम नहीं होता. रिश्वत लेने के लिए सरकारी कर्मी लोगों से तरह-तरह के बहाने बनाकर उन्हें दौड़ाते हैं. प्रखंड के अधीन संचालित विकास योजनाओं में लूट मची हुई है. बगैर योजनाओं के काम कराये पैसों की निकासी हो रही है. मनरेगा मजदूर दूसरे राज्यों में काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं, लेकिन इन मामलों की जांच और पलायन रोकने पर कोई काम नहीं हो रहा है. इस पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

पंचायतों को नहीं मिला अधिकार

उपप्रमुख श्रद्धा देवी ने कहा कि सत्ता के विकेंद्रीकरण का मकसद ग्राम पंचायत का अपेक्षित विकास है, लेकिन स्थिति यह है कि पंचायत चुनाव होने के बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था के अनुरूप आज तक पूर्ण अधिकार नहीं मिल पाया. इससे गांव व पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि आदोलन भी करते रहे हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है.

गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा लाभ

ग्रामीण रामजी ठाकुर ने कहा कि भंडरिया जैस गरीब क्षेत्रों में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों की मनमानी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र मनमाने ढंग से संचालित हो रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र महीनों तक बंद रहते हैं. प्रशासन का इस पर ध्यान देने की जरूरत है. नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी

भंडरिया के बुद्धिजीवी कमला सिंह ने कहा कि देश का भविष्य आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है. इससे युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है. इसको लेकर सामाजिक जागरूकता जरूरी हैं. भंडरिया में नशाखोरी के खिलाफ सामाजिक संस्था, आम लोग और सरकारी स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत है.

जमीन विवाद बड़ी समस्या, सुलझाने में अपेक्षित रुचि नहीं

सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा ने कहा कि जमीन विवाद एक बड़ा मुद्दा है. पंजी टू के आधार पर जमीन ऑनलाइन नहीं की गयी है. इसके कारण घर-घर जमीन विवाद हो रहे हैं. वर्षों पहले खरीदी गयी जमीन का ऑनलाइन नामांतरण नहीं किया गया. इसके कारण आज हजारों रैयतों का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो रहा है. जबकि पंजी टू में ऑफलाइन नामांतरण दर्ज है, जिसकी वजह से जमीन विवाद बढ़ रहा है. रसीद निर्गत नहीं होने से ऐसी जमीन पर कई तरह के सरकारी कार्य नहीं हो रहे हैं.

मजबूती से हो रही हैं मुद्दे की बात

किसान हदीस अहमद ने कहा कि आज के दौर में आम लोगों की बात सुनकर कोई अमल करने वाला नहीं है, लेकिन प्रभात खबर का यह मंच आम लोगों की बातों को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, पानी और किसानों के लिए सुविधाओं का अभाव है, लेकिन प्रखंड के अधिकारी समाधान के लिए चिंतित नहीं है वे बस नौकरी बचाने और वसूली के काम में लगे हैं.

आदिवासियों को नहीं मिला रहा कानून का लाभ

जमौती के ग्राम प्रधान सुनीत मिंज ने कहा कि मेसो क्षेत्र के लिए सरकार ने कानून बनाया, लेकिन इसका लाभ आदिवासियों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा की वन पट्टा देने में लापरवाही बरती जा रही है. अधिकारी भी इस का में रूचि नहीं ले रहें हैं.

पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं

समाजसेवी मदन केशरी ने कहा कि भंडरिया के इंदिरा गांधी चौक पर दिनभर लोगों का आवागमन होता है, लेकिन यहां पेयजल की कोई वयवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र में लगी जलमीनार हाथी का दांत साबित हो रही है. लोगों को इस जलमीनार का लाभ अब भी नहीं मिल रहा है. इलाके में कहीं जलमीनार का मोटर खराब है, तो कही सोलर पैनल चोरी के कारण जलमीनार बंद है. इसे देखने वाला कोई नहीं है.

किसानों को नहीं मिला रहा खाद-बीज, ब्लैक में मिल रहा यूरिया

प्रगतिशील किसान निरंजन जायसवाल ने कहा कि भंडरिया में सरकार की ओर से किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में इस क्षेत्र के किसानों को ऊंचे दामों पर खाद बीज खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की यहां ब्लैक में अधिक दाम पर उर्वरक बेचा जा रहा है. किसानों को 500 रुपये में एक बोरी यूरिया मिल रहा है. इससे गरीब किसानों को दिक्कत हो रही है. इस पर कार्रवाई की जरूरत है.

अधर में लटका बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन

समाजसेवी कुवर सिंह ने कहा कि बरवाडीह-चिरमिरी रेलवे लाइन का 25 प्रतिशत कार्य आजादी के पूर्व ही ब्रिटिश काल के दौरान हो चुका था, लेकिन योजना अधर में लटक गयी. अब लगता है कि क्षेत्र के लिए यह सपना ही रह जाएगा. इतने लंबे समय में कई सांसद व विधायक ने आश्वासन दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस रेल लाइन के बनने से आदिवासी बहुल बड़गड़ का इलाक आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक रूप से समृद्ध हो सकता है. इसके लिए इमानदार प्रयास की जरूरत है.

बीजका में कोलयरी खदान चालू होना बेहद जरूरी

विधायक प्रतिनिधि बिरझू सिंह ने कहा कि भंडरिया के बिजका में कोयला का भंडार है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. कहा कि इस खदान के चालू होने से इस क्षेत्र की किस्मत बदल जाती. इस क्षेत्र के लोगों की मांग को नजरंदाज किया जाता रहा है, जिसके कारण यहां के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा की खदान खुलने से लोगों को रोजगार मिल सकता है.

दर्जनभर गांव प्रखंड कार्यालय से कटे

बीडीसी महेश यादव ने कहा कि भंडरिया प्रखंड का फकीराडीह पंचायत विकास के मामले में काफी पीछे है. पाट मोड़ से लेकर तिहारो तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है, जिस कारण क्षेत्र के दर्जनभर गांव प्रखंड मुख्यालय से कट चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह समस्या वर्षों से है. यहां के ग्रामीण सांसद व विधायक को वर्षों से इन मामलों को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. चुनाव में नेता आश्वासन देते हैं, लेकिन समाधान के विषय पर सभी ने चुप्पी साध ली है.

नाली की सफाई नहीं, जलजमाव से बढ़ रहा बीमारियों का खतरा

भंडरिया के ग्रामीण रमेश प्रजापति ने कहा कि भंडरिया कुरुन रोड के प्रजापति मोहल्ले में नाली जाम हो गया. इसकी सफाई नहीं होने से बरसाती पानी पूरे मोहल्ले में घुस रहा है. जलजमाव होने से मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. सीओ को लिखित आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

हरता गांव के ग्रामीण सीताराम देवार ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. लोगों को इलाज के लिए लातेहार व बरवाडीह जाना पड़ता है या गांव में ही किसी झोल छाप चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि गांव बिजली की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोग आज भी ढिबरी युग में जीने पर विवश है.

पर्रो में बारिश में भी जलसंकट

ग्रामीण संजय कुमार सिंह ने कहा कि गांव में चापानल खराब है. सात जलमीनार और चापानल खराब होने से बरसात में भी पर्रो गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. लोग मजबूरी में कुआं में जमे बरसाती पानी पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि लोग कोयल नदी से पानी लाकर पी रहे हैं.

सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग

ग्रामीण शम्भू तमोली ने कहा कि सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भंडरिया चौक के पास लाखों की लागत से दो शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस शौचालय का लाभ प्रखंड कार्यालय आने-जाने वाले आम लोगों को नहीं मिला पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel