23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने कार्रवाई नहीं रोकी करेंगे सामूहिक हड़ताल

डीसी पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, विरोध में एकजुट हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारी संघ

डीसी पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, विरोध में एकजुट हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारी संघ

गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा सरकारी कर्मियों पर की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद विभिन्न कर्मचारी संगठन ने गोविंद प्लस टू विद्यालय के मैदान में बैठक की. कर्मचारियों का कहना है कि बिना विस्तृत जानकारी लिये उपायुक्त दंडात्मक कार्रवाई कर रहे हैं. कर्मचारियों को निलंबित, कार्यमुक्त एवं स्थानांतरित कर दिया जा रहा है. कर्मियों ने बैठक के दौरान डीसी को चेतावनी दी कि कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो वे सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे. मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी के नेतृत्व में जिला पंचायत सचिव संघ, राजस्व कर्मचारी संघ, जनसेवक संघ, मनरेगा कर्मचारी संघ, आवास समन्वयक संघ, 15 वें वित्त कर्मी संघ, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता संघ से जुड़े कर्मियों ने हिस्सा लिया. बैठक में संयुक्त रूप से निर्णय गया कि जिन कर्मियाें पर कार्रवाई की गयी है उसे वापस नहीं लिया गया, तो बाध्य होकर जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं कर्मी आगामी सात व आठ अगस्त को काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे. इस पर भी यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो सामूहिक रूप से वे सभी हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष प्रभू दयाल, जनसेवक संघ के अध्यक्ष मो. शाहिद अंसारी, राजस्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वर कुमार, मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह, आवास कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी, 15 वें वित्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुकेश कुमार तथा कनीय अभियंता संघ के अध्यक्ष मुकेश दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel