झारखंड छात्र मोर्चा ने प्रचार्य को मांगपत्र सौंपा
प्रतिनिधि, गढवा. झारखंड छात्र मोर्चा की जिला इकाई ने शनिवार को एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जगदीश्वर पांडेय को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष निशांत चतुर्वेदी के नेतृत्व मांगपत्र सौंपा गया. झारखंड छात्र मोर्चा ने मांग की है कि महाविद्यालय में यूजी का मेरिट लिस्ट (नामांकन) बनाने में लापरवाही बरती गयी है, जिसमें अविलंब सुधार कर नयी मेरिट लिस्ट जारी की जाये. नए सत्र में नामांकन के लिए महाविद्यालय में पुनः हेल्पलाइन नंबर व कैंपस में पूछताछ काउंटर को व्यवस्थित किया जाये. महाविद्यालय में संचालित कक्षाओं का विवरण सूचना बोर्ड पर लगाया जाये. स्वच्छ पेयजल व शौचालय को पुनः व्यवस्थित करने व शिक्षकों के लिए संकायवार बैठने का प्रबंध करने की मांग शामिल है. निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र मोर्चा सदैव छात्रों व समाज के हित के लिए कॉलेज कैंपस में सक्रिय रहता है. जिला सचिव विकास चंद्रवंशी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को अविलंब पूरा करने मांग की है. साथ ही महाविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर आंनदोलन की चेतावनी दी है. प्राचार्य ने भी आश्वासन दिया गया है कि अविलंब ज्ञापन पर विचार किया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में जिला सह सचिव आर्यन सिंह, जिला सह सचिव बिक्की रौशन, जिला कोषाध्यक्ष सूरज तिवारी, आयुष झा, शुभम पांडे, राज कुमार, प्रियांशु कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी