गढ़वा.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्रनाथ तिवारी ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को मांग पत्र देकर गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत एनएच 75 पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर की स्थिति में सुधार लाने की मांग की है. मांग पत्र में श्री तिवारी ने कहा है कि लगभग 75 पिलर वाले इस फ्लाइओवर के निर्माण के लिए मौजूदा सड़क की स्थिति दयनीय बना दी गयी है. इस समय यहां सड़क खतरनाक गड्ढों से भरा पड़ा हुआ है. यहां निर्माण कंपनी द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से न तो कोई बढ़िया सर्विस रोड बनाया गया है और न ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है. जबकि यह सड़क झारखंड को बंगाल, ओड़िषा व छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों से जोड़ती है. श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश महाकुंभ के आयोजन के दौरान यात्रा में व्यस्त था, यह मार्ग बाधित रहा तथा यहां भीषण जाम की स्थिति बनी रही. इस कारण आम जनमानस को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वैकल्पिक मार्ग या सर्विस रोड बनाना है अनिवार्य : कांग्रेसी नेता ने कहा कि एनएचएआइ के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले फ्लाइओवर निर्माण पूरा होगा, तब जाकर सर्विस रोड बनाया जायेगा. जबकि यह सामान्य नियम है कि किसी भी सड़क के निर्माण के दौरान पहले वैकल्पिक मार्ग या सर्विस रोड बनाना अनिवार्य होता है, ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे. लेकिन यहां इस नियम का पालन नहीं किया गया.दो वर्षों से हो रही परेशानी : उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से स्थानीय जनता इस असुविधा से जूझ रही है. निर्माण के नाम पर केवल वहां अराजकता फैली है. जिससे न केवल जनता की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. श्री तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से इस विषय पर अविलंब संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सर्विस रोड या वैकल्पिक मार्ग की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए निर्देश देने की मांग की है, ताकि जनता को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है