प्रतिनिधि, गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम ने बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क छाता का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर किया गया. इस अवसर पर 100 जरूरतमंदों के बीच छाता का वितरण किया गया. क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. इस अवसर पर क्लब के सचिव उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम क्लब के वार्षिक सेवा प्रकल्पों का हिस्सा है. भविष्य में भी ऐसे कार्य किये जायेंगे. लाभार्थियों ने कहा कि बारिश के दिनों में छाता नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी. अब छाता मिलने से उन्हें काम पर जाने में सुविधा होगी. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी, सचिव उपेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, सदस्य सरोज सिंह, डॉ सुशील कुमार, पूनम चंद कांस्यकार और लायंस ग्रीन के सदस्य उमेश अग्रवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है