मेराल. मेराल के किसानों के बीच रविवार को मूंगफली बीज का वितरण किया गया. आधा सावन बीतने के बाद मूंगफली बीज वितरण करने से किसान नाखुश दिखे. किसानों का कहना है कि अब मूंगफली बीज लगाने का समय समाप्त हो गया है, इसलिये इस बीज की उपयोगिता भी समाप्त हो गयी है. बता दें कि बीते शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी की शिकायत पर किसान मित्र के घर से एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने मूंगफली के बीज जब्त किए थे. जब्त किये गये बीज का रविवार को वितरण किया गया है. यह बीज अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ जसवंत नायक ने रविवार को बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम पर ओटीपी के माध्यम से गोंदा, बाना एवं तेनार के किसानों के बीच वितरित कराया. इस मौके पर किसान कैलाश उरांव, विनोद राव, विनोद कुमार, संजू देवी, रामकली देवी, प्रवेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है