प्रतिनिधि विशुनपुरा. विशुनपुरा प्रखंड के विशुनपुरा-बरडीहा मुख्य मार्ग के संध्या गांव में पुलिया क्षतिग्रसत होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. पुलिया टूटने से संध्या, जतरोबंजारी, सेमरी, आदर, सुखनदी, बरडीहा, समेत दर्जनों गांवों का संपर्क विशुनपुरा ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है. ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया वर्षों से जर्जर हालत में थी. लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की. बीते दिनों हुई भारी बारिश में पुलिया ध्वस्त हो गई, जिससे मरीजों, छात्रों और किसानों को परेशानी हो रही है. रोजाना लोग इस मार्ग का इस्तेमाल ब्लॉक, बाजार व स्कूल-कॉलेज आने जाने के लिए करते थे. पुलिया ध्वस्त होने के कारण अब आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने अविलंब पुल निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है