23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चालकों पर मनमाना किराया लेने का आरोप

वाहन चालकों पर मनमाना किराया लेने का आरोप

हरिहरपुर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में चल रहे सवारी गाड़ी जैसे टेंपो एवं बस के संचालकों पर ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलने का आरोप है. ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व की अपेक्षा वाहन चालक 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा किराया ले रहे हैं. ग्रामीण देवेंद्र कुमार प्रजापति, संजय राम, महेंद्र चौधरी, अजय चंद्रवंशी, सुनील कुमार गुप्ता, अरूण चौबे, सहस्त्राजित मिश्रा, ननकू यादव व नागेंद्र यादव ने बताया कि वाहन चालक मनमानी करते हुए अधिक किराया ले रहे हैं. इससे लोगों मेंं नाराजगी है. उन्होंने बताया कि हरिहरपुर से कांडी महज पांच से सात किलोमीटर दूर है. वहां के लिए वाहन चालक 20 से 30 रु ले रहे हैं. वहीं कवलदाग से टाउनशीप कि दूरी करीब 10 किमी है. इसके लिए बस में 50 रु भाड़ा लिया जाता है. नहीं देने पर यात्रियों के साथ जबरदस्ती की जाती है अथवा उन्हें बस से उतरने को कहा जाता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसपर संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने मांग की है कि वाहन चालक नियम के अनुसार दूरी के हिसाब से भाड़ा लें, ताकि ग्रामीणों को आये दिन यात्रा करने में परेशानी न हो. स्थानीय ग्रामीण शिवकुमार राम ने बताया कि कई बार भाड़े को लेकर सवारी गाड़ी के चालक व कंडेक्टर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. इसलिए प्रशासन के द्वारा उचित किराया निर्धारित करना जरूरी है. ताकि आये दिन जो विवाद हो रहा है, उससे बचा जा सके और ग्रामीण सुगमता से यात्रा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel