27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएन कांवेंट स्कूल में हुआ बाल सांसदों का चुनाव

जीएन कांवेंट स्कूल में हुआ बाल सांसदों का चुनाव

गढ़वा.

स्थानीय जीएन कांवेंट स्कूल में भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आधारित गुप्त मतदान द्वारा बाल सांसदों का चुनाव हुआ. निदेशक ने कहा कि बाल संसद, संसद का ही एक छोटा रूप है जिसे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित किया जाता है. इसे एक ऐसा माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक गुणों के साथ-साथ प्रेम, त्याग, सहानुभूति, करुणा, दया व परोपकार की भावना का विकास हो सके. यह एक ऐसा मंच है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभाग करते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संविधान की कार्यप्रणाली अपने अधिकार निर्णय लेने की क्षमता का विकास एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना है.

स्मृति भाग्यश्री 39 मतों से विजयी : चुनाव में विजयी प्रतिभागियों को शपथ भी दिलायी गयी. गुप्त मतदान के द्वारा वर्ग दशम की छात्रा स्मृति भाग्यश्री 39 मत प्राप्त कर विजयी रही. जबकि दूसरे स्थान पर संध्या कुमारी रही. सभा का संचालन कृष्णा कुमार ने किया जबकि चुनाव संचालन प्रक्रिया में बीके ठाकुर, कृष्णा कुमार और विकास कुमार ने हिस्सा लिया. वहीं गुप्त मतदान में कक्षा छठी से लेकर 12 वीं तक के बच्चों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel