27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने युवक को कुचला, मौत

हाथी ने युवक को कुचला, मौत

प्रतिनिधि, चिनिया. गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड अंतर्गत डोल पंचायत के चपकली गांव के खड़ापथर टोला में शनिवार रात एक जंगली हाथी ने 45 वर्षीय सदीक अंसारी को पटककर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा. इधर, सूचना पर वनपाल अनिमेष कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायतादी और शेष 3.50 लाख रुपये का मुआवजा जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही. बताया गया कि मृतक सदीक अंसारी पुणे (महाराष्ट्र) में मजदूरी करता था और चार दिन पूर्व मां के श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव लौटा था. दुर्भाग्यवश, श्राद्ध के चंद दिन बाद ही वह हाथी के हमले का शिकार हो गया. हाथी के हमले की इस ताजा घटना से ग्रामीणों में **वन विभाग को लेकर गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते लगातार लोगों की जानें जा रही हैं, लेकिन हाथियों को भगाने या सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पूर्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने चपकली में **वन विभाग के कर्मियों को बंधक भी बनाया था. इसके जवाब में विभाग ने ग्रामीणों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था, लेकिन इसके बावजूद विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हाथियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये, तो बड़ा जनविरोध खड़ा हो सकता है. ,………. नहीं थम रहा हाथियों का आतंक प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है. बीते महीनों में चिरका गांव और चपकली गांव में कई लोग, दशरथ सिंह, घुरा भुइयां, राजकुमार सिंह, सरिता देवी, सुधीर कुजूर और गोपाल यादव हाथियों के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel