गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय डंडई, पंचायत भवन डंडई एवं पंचायत भवन लवाही कला का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इस पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनुपस्थित रहना एक गंभीर लापरवाही है, इससे आमजन के कार्य बाधित होते हैं. निरीक्षण के क्रम में डंडई प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के बगल में छात्रों के लिये साइकिल असेंबल की जा रही थी, इसे प्रखंड परिसर के शालीन वातावरण के विरुद्ध मानते हुए उपायुक्त ने इसे अनुचित बताया और कड़ी आपत्ति जतायी. परिसर में व्याप्त गंदगी एवं अव्यवस्थित स्थिति को देखते हुये तथा प्रखंड कर्मियों की अनुपस्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा. उपायुक्त श्री यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने कर्मियों पर नियंत्रण रखने में विफल रहे हैं, इसके कारण नियमित उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है