24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को सशक्त करें

विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को सशक्त करें

गढ़वा.

महर्षि वेदव्यास परिषद की जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संगठन के माध्यम से मनोनीत विधायक प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले और सरकारी सेवा में योगदान करने वालों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महर्षि वेदव्यास परिषद झारखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि पूरे झारखंड में निषाद समाज से एक भी विधायक नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन खुशी इस बात की भी है कि कम से गढ़वा और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने अपने प्रतिनिधि के रूप में निषाद समाज से लोगों को मनोनीत किया है. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा से बसंत चौधरी और गढ़वा विधानसभा से दिनेश चौधरी को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. उन्होंने इसके लिये दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

सिर्फ शिक्षा से विकास नहीं : श्री चौधरी ने कहा कि आज केवल शिक्षा से ही विकास संभव नहीं है. बल्कि शिक्षा के साथ-साथ आपको अपना अधिकार जानना पड़ेगा. वहीं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेनी होगी. तभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ पाएंगे. उन्होंने नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने की सलाह दी, ताकि गांव का समुचित विकास हो सके.

मछुआ आयोग का गठन हो : श्री चौधरी ने कहा कि समाज के लोगों को मत्स्य विभाग के अंतर्गत मछली पालन, प्रशिक्षण रोजगार, सब्सिडी, आवास व बीमा के बारे में भी बताने की जरूरत है. समारोह में रामाशंकर चौधरी ने झारखंड सरकार से अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी मछुआ आयोग का गठन का मामला उठाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने एवं संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर चौधरी ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलाल चौधरी, विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चौधरी, चंद्रदेव चौधरी, पूर्व मुखिया नंदू चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, राजकुमार चौधरी, अम्बिका चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, उदेश चौधरी, केयास चौधरी, मनोज चौधरी, विनय चौधरी व लालमुनी चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel