कांडी. प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों (3 से 18 वर्ष) के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ विशाल कुमार,जिप पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार व अन्य ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घटान किया. शिविर में प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों से दिव्यांग बच्चे शामिल हुए. डॉ विशाल कुमार व अन्य डॉक्टरों ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उपकरण उपलब्ध कराया गया. जिसमें श्रवणयंत्र, ट्राइसाइकिल, बैसाखी दिये गये. इस अवसर पर बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों की तरह ही हैं और वे किसी भी स्तर में कम नही हैं. उन्हें कम नहीं आंकना है. उन्हें भी सभी हक और अधिकार पाने का हक है. मौके पर बीआरपी सुनील कुमार ,सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे,प्रभु राम,मनोहर चौबे,शिक्षक सुदीप पाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है