24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 माह बाद भी अधूरी पड़ी सड़क, बरसात में कीचड़ बना रास्ता

तीन हजार की आबादी अधूरी सड़क के कारण बेहाल

तीन हजार की आबादी अधूरी सड़क के कारण बेहाल

प्रतिनिधि, भवनाथपुर. गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत में पंचायत सचिवालय से अमिरगंज होते हुए केवरवा भाया लामी तक बनने वाली 3.95 किलोमीटर लंबी कालीकरण सड़क का निर्माण दस माह बीत जाने के बावजूद अधूरा पड़ा है. मई 2025 से निर्माण पूरी तरह ठप है. सड़क खोदने के बाद मिट्टी भरकर छोड़ दी गई और अब लगातार हो रही बारिश में वह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. इससे करीब तीन हजार ग्रामीणों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बात दें कि 29 सितंबर 2024 को तत्कालीन भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सड़क का शिलान्यास किया था, लेकिन उनके चुनाव हारने के बाद झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव के समर्थकों ने इसे ””””पुनः शिलान्यास”””” की मांग को लेकर रोक दिया. स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हस्तक्षेप और खींचतान निर्माण बाधित होने का मुख्य कारण बन गई है. इस संबंध में संवेदक अनिल सिंह ने कहा कि बरसात के कारण निर्माण कार्य बाधित है. हालांकि उन्होंने यहा भी कहा कि एक बार शिलान्यास हो जाने के बाद भी दोबारा शिलान्यास कराने का दबाव दिया जा रहा है. इस कारण से भी कार्य बाधित है. लेकिन बहुत जल्द काम शुरू किया जायेगा.

जनता त्रस्त, आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर काम शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीण दयानंद प्रजापति, मनोज रजक, मंटू पासवान, आत्मानंद विश्वकर्मा, सुदर्शन प्रजापति सहित अन्य ने कहा कि सिर्फ जेसीबी से मिट्टी साफ कर सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे यह अब नाले जैसी स्थिति में पहुंच चुकी है.

पूर्व विधायक से की ग्रामीणों ने शिकायत

शनिवार को पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही जब अरसली उत्तरी के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने सड़क की दुर्दशा को लेकर उनसे नाराजगी जताई और कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel