रंका. रंका में श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के हुरदाग गांव में नागपंचमी मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया रीमा देवी, मेला समिति के उत्तम पांडेय, हेमंत पासवान, विजय राम ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हुरदाग हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. मेले में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विजयी प्रतिभागियों को तलवार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मेला समिति संस्थापक सदस्य उत्तम पांडेय ने कहा कि उन्होंने गांव के दस लोगों के साथ बैठक कर वर्ष 1997 में मेला का शुभारंभ किया था. इसके बाद धीरे-धीरे हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि उस समय गांव में बजरंग दल का गठन कर मेला का आयोजन किया गया. इसमें तत्कालीन बजरंग दल के संयोजक पहलवान नीरज प्रसाद, केश्वर राम, प्रमोद सिंह, हेमंत पासवान, हरि राम, नगीना सिंह, विजय राम, वृहस्पति पासवान, कुलदीप यादव ने मेला की शुरुआत की थी, तबसे नागपंचमी के अवसर पर मेला लगता आ रहा है. इस अवसर पर महावीरी झंडा का जुलूस निकाला जाता है. इसमें गांव से करीब एक सौ महावीरी झंडा निकाला जाता है. महावीरी झंडा का जुलूस हुरदाग हनुमान मंदिर से निकल कर सरका शिव महुआ तक जाता है. और पुनः हुरदाग हनुमान मंदिर वापस लौट आता है. जुलूस के दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयाग राज शाखा रंका के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. परमार्थ आश्रम के मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि मेला में हजारों श्रद्धालुओं को तसमई खीर का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया. लोगों ने भक्ति जागरण का खूब आनंद लिया. मेला में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात थी. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है