कांडी.
कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटहुआ गांव में दो पक्षों के बीच हुइ मारपीट के मामले में 12 महिला व पुरुषों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट की यह घटना 11 जून को हुई थी. थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि इस कांड की वादिनी कुंती देवी, पति बिंदू पासवान राजा घटहुआ निवासी ने थाना को लिखित आवेदन देकर 12 लोगों के खिलाफ मामला (कांड संख्या 58/025) दर्ज कराया है. प्राथमिकी में पार्तवी देवी, निभा देवी, मंजू देवी, राकेश पासवान उर्फ गुड्डु पासवान, नेहा देवी, अविनाश पासवान, सूर्यदेव पासवान, सूर्य पासवान की पत्नी. चन्द्गदेव पासवान, चन्द्रदेव पासवान की पत्नी, महेश पासवान की पत्नी तथा संगीता देवी के नाम हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि 11 जून को 11 बजे दिन में सभी अभियुक्त कुंती देवी के घर के पीछे आग जला रहे थे. तब कुंती देवी के पति बिंदू पासवान मना करने गये. तब सभी लोग एक साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से घर में घुस गये तथा सभी हाथ में लाठी, डंडा, टांगी व तलवार लेकर कुंती देवी के पति एवं बेटा अमित कुमार के साथ मारपीट करने लगे. सभी लोग धारदार हथियार से वादिनी के पति बिंदू पासवान को इतनी बुरी तरह से मारा की सिर, हाथ, सहित अन्य कई जगह पर गंभीर चोट आयी और वह बेहोश हो गये. तब ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए कांडी लाया गया. फिर कांडी से डाल्टनेगंज रेफर किया गया. वहां बिंदू पासवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है