डंडई : डंडई प्रखंड मुख्यालय के पैराडाइज पब्लिक स्कूल और आरजीएसएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अग्निशमन विभाग गढ़वा की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशामन विभाग के पदाधिकारी मंटू सिंह के नेतृत्व में अग्निशमक दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से आग बुझा कर दिखाया, इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गये. इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ा कर आग बुझाकर दिखाया गया. मॉक ड्रिल के दौरान दिखाये जा रहे तरीकों पर उत्साहित स्कूली बच्चे बीच-बीच मे तालियां बजाते रहे. वहीं अग्निशामक दल के पदाधिकारी मंटू सिंह ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है, लोगों के बीच जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं. साथ ही आग लगने के बाद उस पर काबू पाने के तरीके बताये गये. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्कूल स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों विशेषकर आग लगने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक और प्रशिक्षित करना था. अधिकारी ने कहा की हमारी टीम ने स्कूल परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर मौके पर त्वरित रिस्पांस, अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को विस्तार से प्रदर्शित किया, कहा की आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सतर्क रहकर कैसे खुद की और दूसरों की जान बचायी जा सकती है. इस दौरान बच्चों ने अग्निशमन अधिकारियों से सवाल पूछे और पूरी तल्लीनता से अभ्यास में भाग लिया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पूरे अभ्यास में सहयोग किया और कहा कि इस तरह की जानकारी भविष्य में किसी भी आपदा के समय बेहद उपयोगी साबित हो सकती है. मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी सुनील कुमार, विद्यालय निदेशक सिकंदर प्रजापति, बिंदु कुमार रवि, कनकलता कुमारी, उपेंद्र कुमार रवि सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है