केतार. केतार-परती मुख्य सड़क पर पाचाडुमर बालू घाट के समीप मंगलवार रात दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय परती के सहायक अध्यापक सुगन लाल यादव व नव प्राथमिक विद्यालय बसकटिया के सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार यादव जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से आवश्यक कार्य से गये थे. वहां से एक ही बाइक पर सुगन लाल यादव व रविंद्र कुमार यादव वापस लौट रहे थे. इस दौरान नौकाडीह गांव निवासी पंकज राम, नीतिश सिंह व इंदल राम एक ही बाइक पर सवार होकर परती से केतार की ओर आ रहे थे. इसी बीच दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गयी. उक्त घटना में सुगन लाल यादव, रविंद्र कुमार यादव व पंकज राम की स्थिति गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है