गढ़वा. मझिआंवथाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के सेंट्रल बैंक के एटीएम से राशि निकालने के दौरान एटीएम बदलकर जाकर एसबीआई बर्दिया शाखा के समीप बस स्टैंड एटीएम से चार बार में 10-10 हजार रुपया कुल 40 हजार रुपए की निकासी कर ली. थाना में दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाई बिघा निवासी मोहम्मद अरशद खान की पत्नी सोनी खातून ने अपने एटीएम से सेंट्रल बैंक चंद्री में सोमवार के लगभग दिन के 12:00 बजे पैसे निकाल रही थी. इस दौरान एक अनजान युवक बगल में खड़ा था, जो इधर-उधर की बात कर बारगला कर एटीएम बदल दिया. तथा वहां से वह एसबीआइ बरडीहा शाखा बस स्टैंड में जाकर 40000 की निकासी कर ली. यह मामला तब उस महिला को पता चला, जब उसके पति के मोबाइल में राशि निकासी की मैसेज गया. पुलिस दोनों बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है