प्रतिनिधि, गढ़वा. सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर गढ़वा जिले में शिवभक्ति का भारी उत्सव देखने को मिला. जहां एक ओर रविवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश सोमवार को भी जारी थी, वहीं दूसरी ओर भोलेनाथ के भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सोमवार सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़े. गढ़वा के प्रसिद्ध बाबा खोन्हर नाथ मंदिर, जुड़वानिया शिव मंदिर, शिव ढोंढा मंदिर, सोनपुरवा, चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर और साहिजना के बाबा सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना होती रही. श्रद्धालुओं के अनुसार सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी होता है. इसी विश्वास के साथ सुबह से ही मंदिरों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष लगते रहे. भक्तजन भीगते हुए कतार में खड़े होकर भोलेनाथ पर जल चढ़ाया. जुड़वानिया, चिनिया रोड और शिव ढोंढा मंदिर में भीड़ शहर से सटे दानरो नदी के तट पर स्थित जुड़वानिया शिव मंदिर मे नदी से जल भरकर श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर और सोनपुरवा के शिव ढोंढा मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बाबा सोमनाथ मंदिर में जलजमाव बनी बाधा साहिजना स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को निराशा का सामना करना पड़ा और वे आधे रास्ते से ही लौट गये. मंदिर के चारों ओर भारी जलजमाव के कारण मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मंदिर के दक्षिणी हिस्से की सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है, जिससे कई श्रद्धालु बिना पूजा किये ही लोट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है