गढ़वा. शहर के साईं मुहल्ला स्थित केक हाउस में केन पेस्ट्री अर्थात केक केन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. इसका प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा, डॉ पातंजली केशरी, प्रोपराइटर नसीमुद्दीन खान सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा ने कहा कि गढ़वा प्रगति के पथ पर अग्रसर है.आर्थिक क्षेत्र में स्वावलंबी होने के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है. डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि केन पेस्ट्री का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की सूचना मिली. इस तरह के प्रोडक्ट का निर्माण पूरे झारखंड प्रदेश में पहला है, जो सराहनीय है. केन में उच्च गुणवत्ता युक्त केक बेहतर रिफलिंग किया जा रहा है. इस तरह से लोगों को रोजगार का नया अवसर प्राप्त होगा. इस कार्य में सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं. प्रोपराइटर नशीमुद्दीन खान ने कहा कि केक हाउस में केक, बर्थ डे पार्टी का सारा सामान उपलब्ध है. साथ ही केक केन हाउस का अपना प्रोडक्ट है. जो अन्य केक हाउस से अलग पहचान बना रहा है. मौके पर अब्दुल मन्नान, शिक्षक दामोदर राम, डॉ इश्तियाक रजा, शिवम सिंह, निखिल केशरी, कुशल केशरी, ऋषिक जायसवाल, राजा केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है