23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garhwa Vidhan Sabha Chunav: गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी को बताया विकास विरोधी

Garhwa Vidhan Sabha Chunav: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा में कहा कि भाजपा की चुनावी रणनीति विकास नहीं, बल्कि जातिवाद है. राज्य के इतिहास में पहली बार निश्चित समय से पहले चुनाव कराया जा रहा है. ये चिंताजनक है. वे पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की नामांकन जनसभा में बोल रहे थे.

Garhwa Vidhan Sabha Chunav: गढ़वा-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज बाबा बंशीधर की नगरी से चुनावी यात्रा की शुरुआत की गयी है. झारखंड के इतिहास में पहली बार निश्चित समय-सीमा से पहले चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव आयोग की विशेष शक्ति का ऐसा दुरुपयोग चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की चुनावी रणनीति विकास नहीं बल्कि, हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा यानी जातिवाद है. वे गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में गढ़वा विधायक और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की नामांकन जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

बीजेपी पर जमकर बोला हमला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पहले राज्य के विकास कार्यां में अड़चन डाली. फिर उन्हें बेवजह जेल भेज दिया. भ्रष्ट नेता घुटने टेक कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हेमंत सोरेन शिबू सोरेन का बेटा है. भ्रष्ट नहीं है. यह झुका है, न झुकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को सशक्त किया जाने लगा. गरीब किसानों को मजबूत किया जाने लगा, तब भाजपा को तकलीफ होने लगी. उन्होंने पांच साल तक कोरोना की चुनौती और बेईमानों से लड़ते हुए राज्य का काफी बेहतर विकास किया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Garhwa Election 2024: JMM प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया नामांकन, मोटरसाइकिल से पहुंचे

Also Read: Bhawanathpur Election: अनंत प्रताप देव की नामांकन रैली में बोले सीएम हेमंत सोरेन, भवनाथपुर में लगेगा पावर प्लांट

Also Read: कोल्हान में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों और 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, हर सीट पर एनडीए-महागठबंधन में सीधा मुकाबला

हर घर में देंगे एक लाख रुपए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान थे. पहले बिजली नहीं आती थी, सिर्फ बिजली का बिल आता था. अब बिजली आती है, 200 यूनिट का बिल नहीं आता है. राज्य की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. उन्होंने वादा किया है कि प्रत्येक घर को एक लाख रुपये देंगे, उसे जरूर पूरा किया जाएगा. भाजपा के लोग तो भगवान को भी नहीं छोड़ते हैं, तो इंसान को क्या छोड़ेंगे? उन्होंने लोगों से अपील की कि एक तरफ पूंजीपतियों की जमात है, दूसरी तरफ गरीब-गुरबों की ताकत है. आपको अपनी ताकत दिखानी है. इस चुनाव में फिर से मिथिलेश कुमार ठाकुर को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजें.

केंद्र में बैठी है दमनकारी सरकार

झामुमो प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि केंद्र में दमनकारी सरकार बैठी है, जो संविधान को बदलने की बात करती है. वह गरीब-गुरबों, आदिवासियों का हक लूटने के लिए जनसरोकार की सरकार को जबरन जेल भेज दी. उन्होंने कहा कि आज का जनसैलाब विकास विरोधियों के लिए करारा जवाब है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, तुलसी सिंह खरवार, जिपस अमृतांजली दुबे, डॉ यासिन अंसारी, मदनी खान, कृष्णा भुईयां, नसीम अख्तर, दीपमाला, फरीद खान आदि ने भी विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने किया. मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप सिंह, सुमन देवी, प्रमिला देवी, लक्ष्मी चौबे, सुरेंद्र तिवारी, एमपी गुप्ता, शंभु राम चंद्रवंशी, दीपक तिवारी, अविनाश देव, मुखराम भारती, चैतु सिंह खरवार, अनु दुबे, पुरन तिवारी, हरेंद्र चौधरी, कामेश्वर चौधरी, कृष्णा यादव, अजय केशरी, रामसागर मेहता, भोला सिंह खरवार, संतोष केशरी, रेखा चौबे, अनिता दत्त, चंदा देवी, रेखा पाठक, अराधना सिंह, जितेंद्र सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel