24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 40 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिये

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 40 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिये

गढ़वा.

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला यक्ष्मा केंद्र, गढ़वा में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेहला ने गढ़वा जिला अंतर्गत इलाजरत 40 टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया गया. फूड बास्केट में गुड़, चना, दाल, बादाम, सत्तू एवं न्यूट्रेला था. विदित हो कि मार्च 2025 में भी 30 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिया गया. इसके अलावे वर्ष 2023-24 में भी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेहला के द्वारा 172 टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट प्रदान किया गया था. इसके लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज को राज्य स्तर पर निक्षय मित्र के रूप में सम्मानित किया गया था.

वर्ष 2022 में हुई थी शुरुआत : उल्लेखनीय है कि इलाजरत टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान करने की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी. ऐसा महसूस किया जाने लगा कि टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उसको पौष्टिक आहार दिया जाना आवश्यक है. कोई भी गैर सरकारी संस्था, राजनीतिक दलों के लोग,आम आदमी, सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने निजी खर्च से खाद्य सामग्री के रूप में टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट प्रदान कर सकते हैं.

टीबी मरीजों को राशि देने का सकारात्मक असर : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएस सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों को प्रतिमाह 1000 रुपए दिये जाने का सकारात्मक असर रहा है. पहले यह राशि 500 रु प्रति माह थी. मौके पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं यक्ष्मा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel