24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया हरियाली तीज

जायंट्स ग्रुप ‘सहेली’ की महिलाओं ने किया कार्यक्रम का आयोजन

जायंट्स ग्रुप ‘सहेली’ की महिलाओं ने किया कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, गढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की ओर से मथुरा बांध स्थित आश्रम परिसर में सावन महोत्सव और हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में संस्था की दर्जनों सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों, गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उल्लास भरा माहौल बना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष सुनीता केसरी ने की. इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान, चूड़ियां, मेहंदी से सजकर उत्सव को जीवंत बना दिया. कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, सावन गीतों की प्रस्तुति, लोकनृत्य और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्ष सुनीता केसरी ने कहा कि ऐसे पर्व केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये नारी सशक्तिकरण, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश भी देते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक निदेशक रीमा स्वरूप, उपाध्यक्ष वंदना सोनी और संगीता गुप्ता की अहम भूमिका रही. वहीं अनसूया केसरी, रंजना जायसवाल, रितु जायसवाल, रीना अग्रवाल, माला केसरी, मधु केसरी, सीमा केसरी, संध्या केसरी, रीना सोनी, प्रीति सोनी, रीना केसरी, सीमा केसरी, चांदनी केसरी, करुणा केसरी, वर्षा अग्रवाल, रीना गुप्ता, प्रियंका केसरी, छाया सोनी, डिंपल केसरी, अंजू केशरी, सुनीता केसरी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel