प्रतिनिधि, भवनाथपुर. सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने जलाभिषेक किया. पंडरिया पंचायत के गुड़गांवा में स्थित शिव पहाड़ी गुफा में विराजमान शिवलिंग पर भी हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. कांवड़ यात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. केतार प्रखंड स्थित पंडा नदी तथा ढढंरा नदी के संगम तट से जल भर कर करीब 14 किलोमीटर पैदल चलकर भक्त शिव पहाड़ी गुफा में जलाभिषेक किया. इसके पूर्व आयोजन समिति के द्वारा सभी भक्तों को निःशुल्क वाहन से संगम तट तक पहुंचाया गया. कांवड़ यात्रा में शिव-पार्वती के झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जो आकर्षण का केंद्र बना. जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, भवनाथपुर जिप सदस्य शर्मा रंजनी,पंडरिया पंचायत मुखिया पति अनिल कुमार चौबे,चपरी मुखिया शैलेश चौबे, बबन साह, बैजनाथ साह आदि ने कार्यक्रमों की सफलता में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है