गढ़वा. रजा बाग ऊंचरी में इदारा तरक्की-ए-उर्दू जिला इकाई की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में उर्दू भाषा के विकास, विस्तार और जनसंपर्क को लेकर को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता हजरत मौलाना अफताबुल कादरी ने की. बैठक में उर्दू भाषा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. इस दौरान उर्दू प्रेमियों तक उर्दू समाचार पत्र व साहित्यिक पत्रिकाओं को नियमित रूप से पहुंचाने का निर्णय लिया गया. वहीं इस दौरान निर्णय लिया गया कि ब्लॉक स्तर पर भी इदारा तरक्की-ए-उर्दू की इकाइयों का गठन किया जायेगा. जबकि 24 अगस्त को प्रमंडल स्तरीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. आयोजन आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सेराज खान के निवास स्थल पर स्थित सभागार किया जायेगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के शायर और कवियों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में डॉ रियाज अहमद, हजरत मौलाना अब्दुल कय्यूम निजामी, हजरत मौलाना अमीनुल कादरी, हजरत मौलाना मंसूर, सेराज खान, हेदायतुल्लाह अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी निया अहमद, एजाजुल खान, हजरत मौलाना अफताबुल कादरी आदि मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है