गढ़वा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जुलाई 2025 सत्र में नामांकन की तिथि तथा पुनः पंजीकरण की तिथि 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गयी है. स्थानीय सूरत पांडे डिग्री कॉलेज के कैंपस में अवस्थित इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद ने बताया की नामांकन की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन मोड में नामांकन पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन प्रक्रिया में विद्यार्थी को डीईबीआईडी भी बनवा कर भरना अनिवार्य है. नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए स्टडी सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है