गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के समीप सावन महोत्सव डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार की रात्रि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, युवा समाज सेवी अमित कुमार सिंह, वीरेंद्र तिवारी, व्यवसायी संजय सिंह एवं मेला के संचालक चिंटू राय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद ने कहा कि इस मेला से लोगों को एक ही जगह सभी सामान पूजा पाठ से लेकर घरेलू सामग्री मिलेगी. साथ में बच्चों के मनोरंजन के लिए सावन महीने में झूला आदि की व्यवस्था मेला में की गयी है. मेला संचालक चंदू राय ने कहा कि गढ़वा जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष मिकी माउस, वाटर बोर्ड, जंपिंग झूला, घर संसार, लेडीज चप्पल, ज्वेलरी दुकान, बाग दुकान, फर्नीचर दुकान, जयपुरी कंगन, जयपुरी ज्वेलरी, फिरोजाबाद कि टावर झूला, ब्रेक डांस, नव झूला, तोड़ा तोड़ा जैसे ब राजस्थानी कुर्ती, राजस्थानी अचार, बॉम्बे टैटू आदि मेले में खरीदारी के लिए एक से बढ़कर एक दुकान लगायी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है