23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों की दी जानकारी

बच्चों के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों की दी जानकारी

श्री बंशीधर नगर.

प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने सभी उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों तथा बीआरपी-सीआरपी के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की. बीइइओ ने प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट के बारे में कहा कि चार हाउस का निर्माण करना, बाल संसद का गठन करना, चारों हाउस का नोटिस बोर्ड व दीवार लेखन करना, प्रार्थना करते समय चारों हाउस के बच्चों को अपने हाउस के झंडे तले पंक्तिबद्ध खड़ा होना, आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन करना, प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों का वाचन, सामान्य ज्ञान, आज का विचार, प्रस्तावना पढ़ना, सप्ताह में दो दिन व्यायाम एंव योगाभ्यास कराना, रेल प्रोजेक्ट के तहत टॉपर बच्चों को सम्मानित करना, बच्चों के पोशाक तथा नाखून स्वच्छता की जांच, बच्चों व शिक्षकों को महापुरुष के जन्मदिन मनाना, महापुरुषों के पुण्यतिथि पर याद करना ,कक्षाओं के साफ सफाई, सबसे पहले विद्यालय आने वाले बच्चों को फूल देकर सम्मानित करने सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक प्रतिदिन एमडीएम का शत-प्रतिशत एसएमएस करना सुनिश्चित करें.

उपस्थित लोग : बैठक में बीपीओ तहमीना परवीन, बीआरपी श्रीकांत चौबे,सीआरपी सुबोध कुमार,शक्तिदास सिन्हा, एम आई एस कोडिनेटर राजकुमार कुशवाहा, प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, अजिताभ कुमार, कुंदन कुमार,अविनाशचंद्र, बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, नरेंद्र श्रीवास्तव,संध्या कुमारी,उमेश कुमार, पम्पा साह,केदारनाथ मिश्र, किरण कुमारी, रागिनी रवानी,प्रदीप कुमार, सुभाष राम, मदन राम, मुनेश्वर मेहता, अनूप विश्वकर्मा, नीलम पांडेय, सरोज कुमारी, निर्मल कुमार व बैजनाथ उरांव सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel