24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सुरक्षा और अच्छी डिजिटल आदतों की दी गयी जानकारी

साइबर सुरक्षा और अच्छी डिजिटल आदतों की दी गयी जानकारी

गढ़वा.

आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा सेशन 2025-26 का दूसरा इनहाउस ट्रेनिंग रविवार को आरकेवीएस के सभागार में आयोजित हुआ. इस कार्यशाला में आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तहत संचालित सभी स्कूल (आरकेपीएस गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर, ऊंचरी (मंझिआंव) और हूर) के शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने किया. मौके पर रिसोर्स पर्सन के रूप में संतोष कुमार गुप्ता, विकास तिवारी, रुपेश पांडेय, सुधांशु कुमार और इम्तियाज खान थे. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि साइबर जागरूकता हमारे डिजिटल भविष्य की सुरक्षा है. वहीं सभी रिसोर्स पर्सन ने साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषयों जैसे वित्तीय धोखाधड़ी व लॉटरी घोटाले, पहचान की चोरी, फिशिंग, विशिंग और स्मिशिंग, इंटरनेट ब्राउजिंग की सुरक्षा और साइबर स्वच्छता, इंटरनेट की लापरवाही से होने वाले खतरे, साइबर सुरक्षा और अच्छी डिजिटल आदतों पर जागरूकता को लेकर चर्चा की और कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों और ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए जागरूक करना था. कार्यक्रम का संचालन अनुप कुमार पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष पांडेय ने किया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित : कार्यशाला के प्रारंभ में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को निदेशक ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर एलके ओझा, राजेश पांडेय, नसरीन हक, राजेश कुमार, अनिता सिन्हा, राज कुमार, शहेला खान, अभिलाषा तिवारी, पूनम राय व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel