मझिआंव/विशुनपुरा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को मझिआंव तथा विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में उपस्थिति रजिस्टर, अभिलेखों का संधारण, सरकारी योजनाओं की प्रगति और परिसर की साफ-सफाई की स्थिति की गहन समीक्षा की. डीसी ने पाया कि कुछ स्थानों पर अद्यतन प्रविष्टियों में लापरवाही बरती जा रही है. इस पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर व फाइलें समय पर अपडेट की जायें तथा कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर और कमरों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि नागरिकों को एक सकारात्मक वातावरण मिले. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने स्कूल छात्रों को दी जाने वाली साइकिलों की असेंबलिंग प्रक्रिया का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी साइकिलें समुचित ढंग से सुरक्षित स्थान पर रखी जायें ताकि परिसर की व्यवस्था सुदृढ़ और अनुशासित बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है