बड़गड़. पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बड़गड़ थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण को लेकर बड़गड़ थाना पहुंचे गढ़वा एसपी अमन कुमार का थाने में तैनात पुलिस जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह तथा इंस्पेक्टर सह भंडरिया थाना प्रभारी अभिजित गौतम मिश्र उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में साफ सफाई सहित बैरक की व्यवस्था, संतरी पोस्ट, थाना पंजी की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर नियमित गश्त व वाहन चेकिंग अभियान चलाने व थाना में लंबित कांडो का पंजी अद्यतन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर पुअनि विजय शंकर राय, दिनेश चंद्र माझी सअनि प्रभू प्रसाद मेहता आदि उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है