24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएफसीआई गोदाम के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश

एसएफसीआई गोदाम के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश

प्रतिनिधि, भवनाथपुर.

भवनाथपुर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने बुधवार को एसएफसीआई गोदाम और मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लापरवाही और अनियमितता पाई गई. डीएसओ दोपहर 2:40 बजे गोदाम पहुंचे, लेकिन वहां ताला बंद मिला. करीब 15 मिनट तक इंतजार के बाद गोदाम प्रभारी नवनीत कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे. देरी और गैर-जिम्मेदारी को लेकर डीएसओ ने दोनों को फटकार लगाई. कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल पद से हटाने और गोदाम प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश कार्यालय के बड़ा बाबू अभय कुमार सिन्हा को दिया. प्रभारी ने बताया कि वह बीडीओ के आदेश पर गोदाम बंद फील्ड गया था मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने आरोप लगाया कि गोदाम प्रभारी फोन नहीं उठाते हैं और मनमाने तरीके से संचालन करते हैं.

दाल भात केंद्र में अनियमितता पर नाराजगी

इसके बाद डीएसओ मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पहुंचे, जहां भगजोगिनी स्वयं सहायता समूह की सचिव रीना देवी और सदस्य अमृता देवी मौजूद थीं. डीएओ ने रजिस्टर की मांग की तो बताया गया कि रजिस्टर घर पर छूट गया है. डीएसओ ने दोपहर 2:50 बजे केंद्र से भोजन की मांग की,तो केंद्र पर भोजन उपलब्ध नहीं था. जबकि केंद्र के संचालन का समय 3.30 बजे तक बताया गया. इस पर भी जिम्मेदार सदस्य कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं. डीएसओ ने निर्देश दिया कि दूसरे समूह से संचालन के लिए बीडीओ को पत्राचार करें. निरीक्षण के अंतिम चरण में डीएसओ ने पुराने अंचल कार्यालय भवन में वर्षों से सड़ रहे सैकड़ों बोरा चीनी का जायजा लिया. गोदाम प्रभारी ने बताया कि ये चीनी वर्ष 2016-17 में कांडी भेजी जानी थी, लेकिन आज तक गोदाम में ही पड़ी हुई है. इस पर डीएसओ निर्देश दिया कि अविलंब अद्यतन रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel