प्रतिनिधि, भवनाथपुर.
दाल भात केंद्र में अनियमितता पर नाराजगी
इसके बाद डीएसओ मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पहुंचे, जहां भगजोगिनी स्वयं सहायता समूह की सचिव रीना देवी और सदस्य अमृता देवी मौजूद थीं. डीएओ ने रजिस्टर की मांग की तो बताया गया कि रजिस्टर घर पर छूट गया है. डीएसओ ने दोपहर 2:50 बजे केंद्र से भोजन की मांग की,तो केंद्र पर भोजन उपलब्ध नहीं था. जबकि केंद्र के संचालन का समय 3.30 बजे तक बताया गया. इस पर भी जिम्मेदार सदस्य कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं. डीएसओ ने निर्देश दिया कि दूसरे समूह से संचालन के लिए बीडीओ को पत्राचार करें. निरीक्षण के अंतिम चरण में डीएसओ ने पुराने अंचल कार्यालय भवन में वर्षों से सड़ रहे सैकड़ों बोरा चीनी का जायजा लिया. गोदाम प्रभारी ने बताया कि ये चीनी वर्ष 2016-17 में कांडी भेजी जानी थी, लेकिन आज तक गोदाम में ही पड़ी हुई है. इस पर डीएसओ निर्देश दिया कि अविलंब अद्यतन रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है