24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक की शिकायत पर विकास योजनाओं की जांच

विधायक की शिकायत पर विकास योजनाओं की जांच

प्रतिनिधि गढ़वा. उपायुक्त के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने नगर पंचायत मझिआंव का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने नगर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और गड़बड़ी की शिकायत के आलोक में किया था. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शमशान शेड निर्माण, टेबल टेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जैम पोर्टल के माध्यम से की गई खरीदारी सहित कई योजनाओं की विस्तृत जांच की.निरीक्षण के क्रम में प्रथमदृष्टया कई अनियमितताएं और विसंगतियां सामने आयी. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में कार्य गुणवत्ता, भौतिक कार्य, भुगतान प्रक्रिया आदि की जांच विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता के समन्वयात्मक सहयोग से एक-दो दिन में हो जायेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक चयन की नमूने के तौर पर की गयी जांच के दौरान पाया गया कि लाभुकों के अभिलेख सही तरीके से संधारित नहीं है, स्थल जांच रिपोर्ट भी अपूर्ण है। शीघ्र ही विस्तृत जांच की जायेगी. पूछताछ के क्रम में सामने आया कि यहां बड़ी संख्या में टेबल टेंडर की गयीं है, जो कि विकास योजनाओं की आदर्शात्मक टेंडर प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है.एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं नगर पंचायत कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संदिग्ध योजनाओं के अभिलेख भुगतान विवरण आदि जांचकर्ता सहायक अभियंता को एक दो दिन के अंदर उपलब्ध करवा दें. उन्होंने कहा कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले कर्मियों और एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.एसडीएम ने यह भी कहा कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार को अनदेखा नहीं किया जाएगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक, कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, सीएलटीसी, प्रधान सहायक, नाजिर आदि के अलावा नगर परिषद के संबंधित कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel