23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांस-बल्ली पर लटके तार से हो रही सिंचाई, खतरा

बांस-बल्ली पर लटके तार से हो रही सिंचाई, खतरा

कांडी.

प्रखंड की प्रमुख समस्याओं को लेकर भाजपा नेता ने सदर एसडीओ संजय कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए इनके निराकरण की मांग की है. किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम लाला दुबे व मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने एसडीएम को समस्याओं के निराकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा. आवेदन में कहा है कि प्रखंड में 80 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं. जिले के ज्यदातर गांव के किसान बिजली बिल जमा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसानों के खेतों तक तार व पोल नही पहुंचा है. किसी तरह बांस बल्ली लगाकर किसान सिंचाई कर रहे हैं. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. कांडी प्रखंड के हेंठार क्षेत्र के खेतों में बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी भर जाता है. इस कारण बिजली से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि कांडी प्रखण्ड के गांव पतीला, बलियारी, गड़ाखुर्द, कसनपपुरा, सड़की, बरवाडीह व सोनपुरा में बरसात से पहले खेतों तक बिजली का तार-पोल दिलाने का प्रयास किया जाये.

अच्छी सड़क टूट रही, पर मरम्मत नहीं : भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रखंड में नल जल योजना घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने की सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो प्रखंड में अनियमितता की भेंट चढ़ गया है. पाइपलाइन बिछाने को लेकर अच्छी सड़क को संवेदक तोड़ रहा है. लेकिन पुनः सड़क का मरम्मत नही करायी जा रही है. इससे लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. सेमौरा, पतीला, शिवपुर व चेचरिया गांव में योजना के बहाने सड़क बर्बाद की जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. नेता द्वय ने उक्त समस्याओं को दूर करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel