Jharkhand Weather Today: हरिहरपुर (गढ़वा), धर्मेंद्र कुमार सिंह-गर्मी से परेशान लोगों की निगाहें बारिश पर टिकी थीं. शनिवार की दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदला और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरुआत हुई. इसके साथ ही बिजली गुल हो गयी. बिजली कटने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. कई स्थानों पर आंधी-तूफान से पेड़-पौधे सड़क पर गिर गए. इससे लोगों को परेशानी हुई. बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया.
बारिश से किसानों में खुशी
किसान नंद बिहारी सिंह, भरोसा मिस्त्री, नंदु शर्मा, विनोद शर्मा समेत अन्य किसानों ने बताया कि मूंग और ईख की फसल के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हुई है. बारिश से आम बागवानी को भी काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के इन 9 जिलों में 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी
गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से मिली राहत
शुक्रवार की रात्रि से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा था. पिछले कई दिनों से लोग तेज धूप और उमसभरी गर्मी से परेशान थे. रविवार को भी बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
रविवार को भी बारिश के आसार
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार यानी 18 मई को भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 मई तक झारखंड में बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को गर्मी से सुकून मिलेगा. मौसम विभाग ने 21 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान
ये भी पढ़ें: बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम दो PAN कार्ड, उठे कई सवाल