जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रयास में जुटा विभाग
प्रभाष मिश्रा, गढ़वा. गढ़वा में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार की कार्य योजना तैयार की गयी है, ताकि आमजनों को सदर अस्पताल में उच्चस्तरीय इलाज सुलभ हो सके. साथ ही जरूरतमंद को बिना विलंब विशेषज्ञ उपचार मिल सके. इसके तहत सदर अस्पताल में अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर से बड़े शहरों के लेप्रोस्कोपिक सर्जन से संपर्क किया जा रहा है. विभाग की ओर से सदर अस्पताल को जल्द से जल्द सर्जन उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन की सहमति मिलते ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जायेगा और अस्पताल में सुव्यवस्थित ओटी का निर्माण किया जायेगा. बताया गया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत की जायेगी. इससे जहां आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी ,वहीं इससे मिलने वाली राशि से अस्पताल के विकास पर भी फोकस किया जायेगा .
……………आधुनिक सर्जिकल तकनीक है लेप्रोस्कोपिक सर्जरी
…………
न्यूरो सर्जन और कार्डियोलॉजिस्ट की मिलेगी सुविधासदर अस्पताल में न्यूरो सर्जन और कार्डियोलॉजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने बताया कि विशेषज्ञ के रूप डॉ रविश और डॉ पकंज प्रभात अपनी सेवा देंगे. उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले न्यरो व कार्डियोलॉजी से जुड़े मामलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि अस्पताल में विशेषज्ञ के आते ही अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.
……….सक्रियता के साथ किया जा रहा प्रयास : सिविल सर्जन
फोटोगढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने कहा कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की व्यवस्था करना थोड़ा मुश्किल जरूर है, फिर भी सभी स्तर से कोशिश जारी है. गढ़वा आने के नाम पर बड़े शहरों के विशेषज्ञ चिकित्सक घबराते हैं. विभाग के स्तर से ऐसे वातावरण के निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, जिससे विशेषज्ञों की सेवा गढ़वा के लोगों को भी मिल सके. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी गढ़वा सदर अस्पताल में शुरू करने के लिए सक्रियता के साथ प्रयास शुरू कर दिया गया. जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है