एसडीओ ने इंजीनियर एंड डॉक्टर एकेडमी में छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा के सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को इंजीनियर एंड डॉक्टर एकेडमी में आयोजित विशेष पॉडकास्ट सेशन में छात्रों को जीवन और प्रशासनिक सेवा से जुड़े प्रेरक अनुभव साझा किये. इस अवसर पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी, संघर्षों से भरी यात्रा और प्रशासनिक दायित्वों के विविध पहलुओं को सरल शब्दों में विद्यार्थियों से साझा किया. एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती. जब आप ईमानदारी से अपना शत-प्रतिशत देते हैं, तो प्रकृति उसका प्रतिफल अवश्य देती है. उन्होंने युवाओं को अनुशासन, नियमित दिनचर्या और आत्मविश्वास बनाये रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि असफलताओं से डरने के बजाय उनसे सीख लेना ही सफलता की कुंजी है. कार्यक्रम में एकेडमी के संस्थापक शुभम कुमार ने एसडीएम को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि केवल एक कॉल पर उनकी स्वीकृति इस बात को दर्शाती है कि वे कितने सरल और जनसेवा के प्रति समर्पित हैं. इस मौके पर एसडीएम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कृत छात्रा श्रेया गुप्ता की कला प्रतिभा को सराहा और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में संस्थापक शुभम कुमार के पिता संजय प्रसाद, अनिल प्रसाद, सह-संस्थापक सीताराम गुप्ता, हेड डॉ आशिफ, ओमप्रकाश, अंबिका प्रसाद, बृजेश कुमार, अंश राज, अमरजीत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी