भंडरिया पुलिस ने करचाली गांव में चलाया छापेमारी अभियान भंडरिया. जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के करचाली गांव के खूंटी टोला में अवैध देसी महुआ शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. रविवार को भंडरिया पुलिस ने एसआई किशोर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री जब्त की गयी. पुलिस ने करीब 600 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया है, जिसे तत्काल नष्ट कर दिया गया. साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया. एसआई किशोर कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी टोला क्षेत्र में लंबे समय से अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. एसआई किशोर कुमार ने बताया कि भंडरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है