23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना के लिए लगा रही हैं ब्लॉक का चक्कर तो कर लें सिर्फ ये काम, खाते में खटाखट आएंगे पैसे

Maiya Samman Yojana: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अभी भी बड़ी संख्या में महिला लाभुक परेशान हैं. वे ब्लॉक का चक्कर लगा रही हैं. इसके बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गढ़वा जिले के खरौंधी के बीडीओ ने बताया कि लाभ लेने के लिए बैंक खाता का आधार से लिंक होना अनिवार्य है.

Maiya Samman Yojana: खरौंधी (गढ़वा)-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए रोजाना दर्जनों महिलाएं ब्लॉक का चक्कर लगा रही हैं. महिलाएं पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर रही हैं लेकिन मंईयां योजना के लाभ से वे अभी भी वंचित हैं. सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के लिए गढ़वा जिले की खरौंधी पंचायत से शिल्पा देवी, विमला देवी, इंद्रा देवी, अंजिला देवी, सुंडी पंचायत से शारदा देवी, सुषमा देवी, चिंता देवी, सोमरी देवी, अनीता देवी, कूपा पंचायत से रीना देवी, तेतरी देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, चंदा देवी, चंदनी पंचायत से सुकरी देवी, हेमंती देवी, कलावती देवी प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की.

प्रखंड कार्यालय का करेंगी घेराव


महिला लाभुकों ने बताया कि चार से पांच बार वे प्रखंड कार्यालय पर आ चुकी हैं, लेकिन आज तक उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल सका है. कार्यालय में कोई बताने वाला नहीं है, जबकि इस योजना लिए पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देकर उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बावजूद इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल सका है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि योजना का लाभ जल्द नहीं मिला तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगी.

मंईयां योजना का लाभ नहीं मिलने पर करेंगे आंदोलन


भाजपा नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार रजक ने कहा कि प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लिए आ रही हैं, लेकिन उन्हें लाभ दिलाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है. गढ़वा उपायुक्त से उन्होंने मांग की है कि इन लाभुकों के आवेदनों की जांच कर इन्हें लाभ दिलवाया जाए. अगर जल्द लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं दिलवाया गया तो बाध्य होकर वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

आधार से लिंक होना चाहिए बैंक खाता-बीडीओ


बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए लाभुकों का खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है. जिनका खाता से आधार लिंक है, उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. इसलिए लाभुक पहले खाता को आधार से लिंक कराएं, उन्हें योजना के पैसे मिलने लगेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel