मझिआंव. बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने प्रखंड की सभी पंचायत के राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान चना दाल के वितरण को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया, जो फिलहाल 80 प्रतिशत है. जून के बचे हुए राशन को भी शीघ्र वितरित करने का निर्देश दिया. साथ ही सीओ ने ग्रीन कार्ड धारी के बीच सितंबर 2024 और जुलाई 2025 का राशन 50 प्रतिशत ही वितरित होने पर नाराजगी जाहिर की और 31 तारीख तक शत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है