24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम की बागवानी स्वरोजगार का अच्छा साधन

आम की बागवानी स्वरोजगार का अच्छा साधन

बिशुनपुरा.

गुरुवार को बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी मिशन को बढ़ावा देने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है. आम बागवानी से पर्यावरण संरक्षण होता है. वहीं यह लोगों के लिए स्वरोजगार व आजीविका का अच्छा साधन भी है. वहीं उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डिंपल गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं सहायक अभियंता चिनमय दुबे ने कहा कि आम बागवानी से आप सब आम उत्पादन में अव्वल बनें और प्रखंड के अन्य ग्रामों के किसानों के लिए मॉडल बनकर उभरे. मौके पर तकनीकी सहायक ने नयी तकनीक से पौधों को रोपण एवं विकसित करने की जानकारी दी.

उपस्थित लोग : मौके पर चंदन मेहता, पिपरी कला पंचायत मुखिया शुशीला देवी, अशोक पासवान, कनीय अभियंता रोहित गुप्ता, अशलेश तिवारी, रोजगार सेवक उदय राम, चंद्रकांत कुमार, वरुण मिश्रा, आम बागवानी सखी रीता देवी, रंजू कुमारी, आम बागवानी लाभुक प्रेमशंकर पासवान, प्रदीप बीयार, इबरार आलम, बिशुनपुरा पंचायत सहायक भुनेश्वर राम, हंसराज सिंह व राजेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel