24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक अनंत प्रताप को माइनर ब्रेन स्ट्रोक, रांची में भर्ती

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुलाकात कर लिया हेल्थ अपडेट, कहा स्थिति खतरे से बाहर

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुलाकात कर लिया हेल्थ अपडेट, कहा स्थिति खतरे से बाहर प्रतिनिधि, गढ़वा. जिले के भवनाथपुर से झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव को शुक्रवार देर रात माइनर ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मेडिका अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मां गढ़देवी की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. ह पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं हैं. मंत्री ने कहा कि सबकी दुआयें उनके साथ हैं. बता दें कि शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अनंत प्रताप को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार विधायक अनंत देव रांची में थे और शुक्रवार को बेचैनी और सिर में दर्द के बाद रात 12 बजे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां जांच में शुगर और बीपी बढ़ने की बात कही गयी थी. हालांकि बाद में माइनर ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टी हुई. चिकित्सकों के अनुसार स्ट्रोक माइनर था और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस दौरान विश्रामपुर के विधायक नरेश प्रसाद सिंह, बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई नेताओं अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel