प्रतिनिधि गढ़वा. जीएन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पौधरोपण कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया गया. इसके बाद विद्यालय निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि एक पेड़ मां के नाम न केवल एक भावनात्मक विचार है, बल्कि यह प्रकृति और परिवार के बीच के रिश्ते को भी जोड़ता है. वर्तमान पीढ़ी मानती है कि जिस तरह मां हमें जीवन देती है, इस पेड़ हमें सांस देता है. इसलिए जब कोई युवा एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाता है तो वह केवल एक पौधा नहीं लगाता-वह मां के त्याग प्रेम और स्नेह को धरती पर जीवित रखने का एक प्रतीक बनाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जूनियर विंग के इंचार्ज शिक्षक खुर्शीद आलम, वीरेंद्र शाह, मुकेश भारती, विकास कुमार ,कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, नीरा शर्मा, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी ,रागिनी कुमारी,शिवानी, चंदा, ऋषभ श्रीवास्तव, अभय कुमार ,पूजा प्रकाश, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है