22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बिना घूस कोई काम नहीं हो रहा : महेंद्र पाठक

झारखंड में बिना घूस कोई काम नहीं हो रहा : महेंद्र पाठक

गढ़वा.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन नगर उंटारी के जल क्रांति भवन में संपन्न हुआ. इसका उदघाटन राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने किया. उन्होंने कहा कि आज देश में कॉरपोरेट पक्ष की सरकार है. देश के सरकारी संस्थानों को अडानी और अंबानी के हाथों में बेचने का काम मोदी सरकार कर रही है. इसके तहत रेल, भेल, सेल, एयरपोर्ट को बेच दिया गया है. उन्होंन कहा कि झारखंड में भी भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसी परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इसलिए संगठन को मजबूत करना होगा. सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह गढ़वा जिला प्रभारी रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि गढ़वा जिला के मंत्री से लेकर नेताओं की संपत्ति बेतहाशा बढ़ गयी है. लेकिन आम जनता की स्थिति फटेहाल है. गढ़वा जिला के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान एवं सेल बंद पड़े हैं. इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलता था. खजूरी जलाशय योजना का काम अधूरा है. गढ़वा के मंत्री रहते मिथलेश ठाकुर ने यह काम नही कराया. इससे यह साफ है कि झारखंड सरकार भी आम जनता के हितों के प्रति उदासीन है. मेन रोड में सड़क तो बन रही है, लेकिन गांव को जोड़ने वाली सड़क अधूरी है. सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं. इसे अन्दर अंचल कार्यालय में ऑनलाईन एवं दाखिल खारिज कराने में भारी घूसखोरी हो रही है. इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार लगाम लगाने में विफल साबित हुई है. सभा को पलामू जिला के अभय कुमार भूइंया व किसान नेता एवं रामराज तिवारी ने भी संबोधित किय. अंत में 15 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से रामेश्वर प्रसाद अकेला को कार्यवाहक जिला सचिव बनाया गया.

उपस्थित लोग : सम्मेलन में मोती राम, अजीमुद्दीन खान, जगमोहन उरांव, रामनाथ उरांव, राजकुमार राम मनोज विद्या पासवान, बसंत राम, ओमप्रकाश रवि, राजकुमार भूइंया, मुन्ना राम,शिवदास राम,नगीना पासवान व राजकुमारी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel