प्रतिनिधि गढ़वा बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा में मंगलवार को झारखंड अग्निशमन सेवा के सहयोग से अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय परिवार को आगजनी की आपात स्थिति में सुरक्षित व्यवहार एवं त्वरित निर्णय की क्षमता से परिचित कराना था. इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी मन्तु सिंह तथा हवलदार सुशील कुमार दूबे उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अग्नि से सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की. प्रशिक्षण के दौरान आग लगने की स्थिति में प्राथमिक बचाव और सुरक्षा के उपायों पर जानकारी दी गयी तथा अग्निशमन यंत्रों के संचालन एवं आपातकालीन निकासी प्रक्रिया का लाइव डेमो दिखाया गया. जबकि गैस सिलेंडर से लगी आग को बुझाने की तकनीक का प्रदर्शन किया गया. मौके पर प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने कहा कि सुरक्षा हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, और अग्नि सुरक्षा जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को न सिर्फ सतर्क बनाते हैं. अग्निशमन पदाधिकारी मन्तु सिंह ने कहा कि हमें सदैव आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है. बच्चों को प्रारंभिक उम्र में ही सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना समाज के लिए दीर्घकालिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगा. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ. शंभु कुमार तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है